Former Fast bowler Abey Kuruvilla is facing tough competition from Ajit Agarkar | Oneindia Sports

2020-11-19 277

Former India all-rounder Ajit Agarkar has thrown his hat into the ring for the post of the selector of the national team. Earlier this year as well, Agarkar was one of the candidates who had applied for the position but missed out, probably due to the zonal policy. Although there is no written rule, the BCCI continues to follow it.

भारतीय क्रिकेट के राष्ट्रीय चयन पैनल के लिए जल्द ही पद भरे जाने है, पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर रेस में काफी आगे चल रहे है, अगरकर को अबे कुरुविला से कड़ी टक्कर मिल रही, ये नाम समाने आने के बाद कई क्रिकेट प्रेमियों के मन में ये सवाल है की कौन है कुरुविला,मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज अबे कुरुविला राष्ट्रीय चयन पैनल में खाली तीन पद में से एक को भरने की दौड़ में शामिल हैं। सरनदीप सिंह (उत्तर क्षेत्र), देवांग गांधी (पूर्व क्षेत्र) और जतिन परांजपे का कार्यकाल पूरा होने के बाद चयन समिति में ये पद खाली हुए हैं।


#AbeyKuruvilla #AjitAgarkar #Chairman